जानें क्या है Your Bazar Online
''Your Bazar Online'' www.yourbazar.online भारत का एकमात्र ऐसा ऑनलाइन शोपिंग प्लेटफार्म है जहां आप हर उत्पाद को बेहद ही सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। ''Your Bazar Online'' पर आप पुरुष, महिला व बच्चों के प्रोडक्टस के साथ-साथ फैशन, क्रोकरी, कोस्मेटिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स, मौसम अनुसार ब्रांडेड कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेल्थ प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, मोबाईल, लैपटॉप, कम्प्युटर, फर्नीचर, ज्वैलरी, पुस्तकें, स्टेशनरी, स्पोर्ट्स, बच्चों के खिलौने, डोमेन व होस्टिंग समेत हजारों प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन शोपिंग कर सकेंगे। भारत के किसी भी कोने में रहने वाले भारतीय नागरिक www.yourbazar.online पर लोगिन कर घर बैठे मनचाही शोपिंग कर सकते हैं।
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में हम वेबसाईट पर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि आप एक ही प्लेटफार्म पर हर वस्तु की शोपिंग कर सकें। '' Your Bazar Online'' ने amazon व earn kro जैसी कई बड़ी नामी कंपनियों से भी सहबद्धता की है ताकि आपको वेबसाईट पर शोपिंग के ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स उपलब्ध हों। हम ग्राहकों की सुविधा के लिए सस्ते से सस्ता व ज्यादा से ज्यादा उत्पाद प्रोडक्ट्स ऑनलाइन उपलब्ध करवाने को कटिबद्ध हैं। ग्राहक हमारे देवता हैं और हमारा परिवार भी। ''Your Bazar Online'' पर हम हर उस प्रोडक्ट्स को प्रमुखता देंगे जिसका सीधा ताल्लुक आपके घर-परिवार से है। हमारी कोई व्यापारिक लालसा नहीं है और न ही हमें किसी से कोई प्रतिस्पर्धा करनी है। हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ ग्राहकों को सस्ते व बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध करवाना है वो भी एक ही शोपिंग वेबसाईट पर। हमारा मकसद हर ग्राहक तक हर उस प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचाना है जो नया-नया बाजार में आया है और सस्ता भी है और जानकारी के अभाव में आप उसे खरीदने से वंचित रह जाते हैं। हमारा मकसद आप तक सही व सटीक प्रोडक्ट्स की जानकारी पहुंचाना है। हमारा मकसद आपको शोपिंग के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करना भी है। हमारा मकसद आपको जागरूक कर धोखेबाजों के चंगुल में फंसने से बचाना है ताकि आपको कोई आर्थिक नुकसान न हो। इसी वादे के साथ ''सस्ता बाजार ऑनलाइन'' ने अपने सुनहरे सफर की शुरूआत की है। हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक भी ''Your Bazar Online'' पर भरोसा जताते हुए इस स्वर्णिम व यादगार सुहाने सफर में एक आईना बनकर, एक दोस्त और एक गाइड का रोल निभाएं। आपकी पसंद भी हमारे लिए सर्वोपरी है। आप सबके प्यार से ही हमें उर्जा मिलेगी और हम तेजी से आगे बढ़ पाएंगे। आपके विश्वास पर खरा उतरने के लिए हम हर समय तत्पर रहेंगे। आप सभी से अपील है कि www.yourbazar.online पर ऑनलाइन शोपिंग करके सेवा का मौका अवश्य दें। आप वेबसाईट में कोई भी बदलाव चाहते हैं या कोई स्पेशल प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन खरीद करना चाहते हैं तो आप हमें ई-मेल yourbazaronlineindia@gmail.com या व्हाट्सअप 8295860147 पर अपनी राय दे सकते हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि ''Your Bazar Online'' आपके भरोसे को हमेशा कायम रखेगा।
Your Bazar Online
www.yourbazar.online
https://www.youtube.com/@yourbazaronline